October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में अवैध खुदाई की लगातार शिकायतों के बाद महापौर प्रमिला पांडेय ने मंगलवार को छापा मारकर एक कंपनी के 2 इंजीनियरों को मौके से पकड़ लिया। इसके बाद दोनों को मुख्यालय लेकर आईं और बिना एसी और पंखे के बिठाया। उन्होंने कहा, पीएमओ और सीएम से भी काल कराओगे तो भी नहीं छोड़ूंगी। मामले का समाधान नहीं निकलने पर उन्हें नवाबगंज पुलिस को सौंप दिया। महापौर ने कहा, नवाबगंज में स्थानीय लोगों ने अवैध खुदाई की शिकायत की। इस पर मैं खुद मौके पर पहुंची और साइट इंजीनियर अजीत और जितेश को सरकारी कार्य में बाधा बताकर हड़का दिया। इसके बाद दोनों इंजीनियरों को मौके पर ही पकड़ लिया और मुख्यालय ले आईं। वहां करीब 1 घंटे तक बैठाकर रखा। लाइनलॉस कम करने के लिए केईआई कंपनी को ठेका दिया गया है। महापौर ने दो दिन पहले काम बंद कर नगर निगम को रोड कटिंग का पैसा जमा करने की चेतावनी दी थी, लेकिन बावजूद इसके कंपनी ने काम बंद नहीं किया। कंपनी ने हाल ही में बनी सड़कों को भी खोद डाला। महापौर ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि पीएमओ और सीएम से भी बात कराओगे तो भी नहीं छोड़ूंगी। महापौर ने नवाबगंज थानाध्यक्ष रोहित तिवारी को मौके पर बुलाकर प्रोजेक्ट लीड अवधेश शर्मा और दोनों साइट इंजीनियरों को थाने में बैठाने के लिए कहा। वहीं, पार्षद राजकिशोर यादव ने अवैध खुदाई को लेकर नवाबगंज थाने में तहरीर दी। वार्ड-43, 85, 40, 69 के अलावा गुमटी, दर्शनपुरवा, काकादेव में भी सड़कें खोद डाली। जबकि कंपनी ने नगर निगम से रोड कटिंग के नाम पर महज 36 लाख रुपए ही जमा किए और सड़कें 12 करोड़ रुपए की खोद डाली। इस पर महापौर ने चीफ इंजीनियर से रिपोर्ट तलब की है।महापौर ने रोड कटिंग के नाम पर बड़ा खेल पकड़ा। रोड कटिंग की जांच में जोन-3 ने रिपोर्ट में सामने आया कि 8 किमी. रोड कटिंग को लेकर महज 52 लाख रुपए ही कंपनी से जमा कराए। जबकि रोड कटिंग 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की गई। महापौर ने कहा कि मैं खुद फीता लेकर रोड कटिंग की जांच करूंगी कि आखिर क्यों नगर निगम को करोड़ों रुपए की क्षति पहुंचाई गई। महापौर ने साइट इंजीनियरों को पकड़ने के बाद तत्काल ही जोनल अभियंताओं को भी मौके पर बुलाया। उन्होंने कहा, रोड कटिंग के गड़बड़झाले में नगर निगम के इंजीनियर भी शामिल है। रोड कटिंग की पूरी जांच प्राइवेट एजेंसी से कराऊंगी। आखिर कैसे इतने कम पैसे में वार्डवार रोड कटिंग की परमिशन दे दी गई। वहीं कंपनी के लोग सड़क और फुटपाथ पर बड़े-बड़े पैनल लगा रहे हैं जो हादसों को दावत दे रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *