October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
किसान बाबू सिंह सुसाइड केस में पीड़ित परिवार से मिलने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव घर जाएंगे। वहीं, दूसरी तरफ 36 दिन बाद भी पूर्व भाजपा नेता आशु दिवाकर उर्फ प्रियरंजन की पुलिस अरेस्टिंग नहीं कर सकी है। इसके चलते परिवार के लोग पुलिस कमिश्नर से मंगलवार को भी मिले। परिवार के लोगों ने मुख्य आरोपी के घर की कुर्की और गैंगस्टर लगाने की मांग की है। चकेरी गांव में रहने वाले किसान बाबू सिंह यादव ने 9 सितंबर को सुसाइड कर लिया था। सुसाइड नोट से सामने आया था कि भाजपा नेता अशु दिवाकर उर्फ प्रियरंजन ने करीब 7 करोड़ की जमीन हड़प ली और रुपए भी नहीं दिया। इससे आहत होकर उन्होंने सुसाइड किया था। मामले में चकेरी पुलिस भाजपा नेता आशु उर्फ प्रियरंजन और उसके गैंग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उनकी तलाश में लगी है। पुलिस मामले में दो आरोपी मधुर पांडेय और राहुल जैन को जेल भेज चुकी है। जबकि मुख्य आरोपी आशु दिवाकर समेत अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस ने एक लाख का इनाम तो घोषित कर दिया, लेकिन अरेस्ट नहीं कर पा रही है। अब मंगलवार को फिर से परिवार के लोग पुलिस कमिश्नर डॉक्टर आरके स्वर्णकार से मिले। उन्होंने आरोपी पूर्व भाजपा नेता आशु दिवाकर के घर कुर्की और उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की मांग की है।बेटियों ने कहा की अभी तक फरार प्रियरंजन आशु के घर की कुर्की नहीं हुई और न ही उसके घर बुलडोजर चला जबकि कानूनी विशेषज्ञ कह रहे हैं की कुर्की की कार्यवाही हो सकती है।बेटियों ने विशेषकर कहा कि एक आरोपी जीतेंद्र पर तो 82 न करने का कोई कारण नहीं है, फिर भी पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। बेटियों ने साथ ही पूछा की फरार भाजपा नेता शिवम चौहान और बबलू के घर की कुर्की क्यूं नहीं हो रही। बेटियों ने पूछा की पुलिस पर क्या दबाव है किसी का ? बेटियों ने प्रियरंजन के भाई और साले को भी मुलजिम बनाने की मांग की। पुलिस कमिश्नर ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। सपा नेता व समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को उन्होंने पूरे मामले की जानकारी दी है। अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद कराने की बात कही थी। इसके बाद से समाजवादी पार्टी लगातार आरोपियों की अरेस्टिंग के लिए पैरवी कर रही है। अब खुद पीड़ित परिवार से मिलकर उनकी बात को सुनेंगे। इसके साथ ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के लिए सरकार का घेराव करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *