संवाददाता।
कानपुर। नवरात्रि के दूसरे दिन भक्तों ने माता ब्रह्मचारिणी की आराधना कर अपने और परिवार के लिए वरदान मांगा। नगर के हर छोटे बडे देवी मंदिरों में दिन भर भक्तों की भारी भीड़ उमडी रही। मां ब्रह्मचारिणी की भक्ति में देवी भक्त पूरी तरह डूबे नजर आए वहीं, सिद्धपीठ माता तपेश्वरी और बाराह देवी मंदिरों में देवी का दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा। नगर के कई स्थानों में भक्तों के लिए भण्डारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने मातारानी की जय-जयकार करते हुए प्रसाद ग्रहण किया। देवी मंदिरों में माता के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की आराधना और पूजन करते हुए माता को उनका मनचाहे मिष्ठान और पुष्प अर्पित किए। जगदंबा के जयकारों से देवी मंदिर के सभी परिसर गुंजायमान हो उठे। भक्तों ने माता की पूजा अर्चना कर उनके चरणों में श्रृद्धा सुमन अर्पित किए और सौभाग्य के साथ ही वैभवशाली जीवन का वरदान मांगा। शहर के बाराह देवी मंदिर, जंगली देवी मंदिर, तपेश्वरी मंदिर और काली मठिया मंदिर में भी भक्तों ने देवी मां के दर्शन किए। कल्याणपुर के आशा माता मंदिर, मंधना के राहू माता मंदिर तथा नारामऊ और दामोदर नगर के वैष्णो माता मंदिर में भक्तों ने मां को चुनरी और प्रसाद अर्पित कर अपने सफल जीवन के लिए वरदान मांगा।. नवरात्रि के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने देवी के दूसरे स्वरूप माता ब्रम्हचारिणी का पूजन कर सुख समृद्धि की मंगला कामना की। सोमवार की भोर पहर से देवी मन्दिरों में देवी दर्शन और पूजन के भक्तों का तांता लगा रहा जिससे वहां पर जयकारों से आसमान गूंजता रहा। भक्तों ने देवी के चरणों पर विभिन्न प्रकार की पूजन, सामग्री के साथ ही फल, फूल और मिष्ठान अर्पित किए।भक्तों ने मां जगदंबा का जयकारा लगाते हुए मां के मनोहारी ब्रम्हचारिणी स्वरूप के दर्शन किए और श्रीफल तथा चुनरी मां को अर्पित की। तपेश्व्री देवी ,बाराहदेवी मंदिर और जंगली देवी मंदिर में शहर के साथ ही आसपास जिलों के भक्त भी बड़ी संख्या में दर्शन को पहुंचे और अपने परिवार के सुख समद्धि के साथ ही देवी से सौभाग्य पानेे की मंगल कामना की।