July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में भरतनाट्यम नृत्य से जुड़ा तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। कलानिधि संस्था के द्वारा भारतीय नृत्य कला को जीवंत रखने के लिए नगर में कार्यक्रम कराया गया। जिसमें कलानिधि सेंटर आफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के कलाकार भी शामिल हुए। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के अंतिम दिन गूंज नृत्य उद्घोषणा के साथ ही तुलसीदास कृत रामचरितमानस की श्री राम के अवतरित होने के अंश को नृत्य में पिरोकर प्रस्तुत किया गया। नृत्य कला और भरतनाट्यम के संगम को देखने आए नगर के सिविल लाइन स्थित एक हाल में हजारों लोगों ने इसका आनंद लिया। नगर में रविवार की रात्रि सिविल लाइन स्थित राघवेंद्र स्वरूप ऑडिटोरियम में कला को प्रस्तुत करने वालों और कला प्रेमियों का जमावड़ा लगा। कलानिधि संस्थान जो नृत्य और भरतनाट्यम को नगर में पिछले 25 वर्षों से सीखने का काम कर रही है। 25 वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रम किया गया। जिसका समापन रविवार को किया गया। तीसरे दिन भारतीय नृत्य कला भरतनाट्यम के प्रस्तुतीकरण मंच पर किए गए। 52 कलाकारों ने कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस नृत्य उत्सव में डॉ. सुरिचिता खन्ना ने आए हुए अतिथियों का सम्मान किया। इसके पश्चात गूंज नृत्य की उद्घोषणा पांच कड़ियों में पिरोए हुआ 52 नन्ही व युवा शिष्यायों द्वारा मंच पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में मनमोहक वेशभूषा व आभूषण कला निधि की धरोहर व इसकी ग्राफिक डिजाइन का अनोखा संगम नृत्य कर रही कलाकारों में दिखाई दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण इसके दूसरे भाग में प्रस्तुत किया गया। तुलसीदास कृत रामचरितमानस के कुछ अंश को मंच पर कलाकारों ने नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। रामचरितमानस के अंश को प्रस्तुत करने में मधुर रागों के साथ पिरोकर अद्भुत संगीत रचना के साथ मंच में नन्हे कलाकारों ने प्रस्तुत किया। कलानिधि की पूर्व शिष्याओं द्वारा राम कथा एक कलात्मक आयाम के इस मंचन की नृत्य कल्पना रूपरेखा व रिकॉर्डिंग बेंगलुरु से आई चित्रा ने किया। इस प्रोग्राम में राम जन्म से लेकर पुष्प वाटिका, धनुष भंग, पंचवटी सेतुबंध, पांच प्रसंग के साथ नृत्य नाटिका का सफल मंचन किया गया। उस हाल में पहुंचे हजारों लोग रामचरितमानस के नृत्य नाटिका मंचन को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। इस कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से अनूप खन्ना व शशि अग्रवाल ने कलानिधि की रजत जयंती के पांचवें नृत्य महोत्सव का संपूर्ण कार्य किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *