संवाददाता। कानपुर। नगर में आर्य नगर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे हो रही अवैध बोरिंग को शुक्रवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने रुकवा दिया। इसके साथ ही स्वरूप नगर थाने की पुलिस और जोनल अधिकारी को मौके पर तलब कर मामले में ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। महापौर प्रमिला पांडेय ने शुक्रवार शाम आर्य नगर चौराहे के करीब सड़क किनारे बोरिंग होते देखा तो नाराज महापौर गाड़ी से उतरकर सीधे मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने वहां मौजूद ठेकेदार को फटकार लगाते हुए पूछा कि किसके आदेश से यहां सड़क किनारे बोरिंग हो रही है। जब ठेकेदार कोई आदेश नहीं दिखा पाया तो महापौर ने तत्काल स्वरूप नगर थाने के इंस्पेक्टर और जोन-4 के जोनल प्रभारी लालचंद सरोज को मौके पर तलब कर लिया। महापौर ने इस दौरान आरोपी ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिया। महापौर ने बताया, आर्य नगर चौराहे के पास हो रही बोरिंग के कारण आसपास मिट्टी का मलबा जमा था। इससे जलभराव के कारण बोरिंग का गंदा पानी सड़क पर बह रहा था। जिसके कारण राहगीरों को यहां से निकलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। महापौर ने बताया कि नगर में अवैध बोरिंग के कारण जहां सड़कें टूट रही हैं। वहीं, इससे गंदगी और जगह-जगह जलभराव भी हो रहा है। महापौर ने बताया कि अगर सड़क किनारे अवैध बोरिंग होते हुए पाई गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में नगर निगम की टीम गठित करने का निर्देश दिया है। जो शहर में अवैध बोरिंग को न केवल रोकने का काम करेगी बल्कि उनसे जुर्माना भी वसूल करेगी।