November 21, 2024

स्लाइडर मिरर के पीछे के खुफिया कमरे की जांच की, तो अंदर खजाना मिला। 

संवाददाता।
कानपुर।
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के नामी मयूर ग्रुप पर दूसरे दिन शुक्रवार को भी आयकर की छापेमारी जारी है। टीम को कंपनी के मालिक मनोज गुप्ता के एमराल्ड गार्डेन सोसाइटी के स्थित फ्लैट में एक खुफिया कमरा मिला है। इसके बाद टीम के सदस्य इसके अंदर गए, तो वहां पर कैश और सोना मौजूद मिला। इनकी वैल्यूएशन किया गया है। करीब 3 करोड़ का कैश है और 3 करोड़ का सोना बताया जा रहा है। इतना ही नहीं, अफसरों को करोड़ों की टैक्स चोरी, रियल एस्टेट में काली कमाई खपाने के साक्ष्य मिले हैं। 150 ऑफिसर्स की टीम मयूर ग्रुप के सिर्फ कानपुर में ही नहीं, देशभर के करीब 50 ठिकानों पर छापेमारी की है। इसमें मुंबई के 3, सूरत के 3, कोलकाता के 3, मध्यप्रदेश के 15 और उत्तर प्रदेश व दिल्ली 25 से ज्यादा ठिकाने शामिल हैं। दरअसल, शुक्रवार को आयकर की टीम मयूर ग्रुप के मालिक मनोज गुप्ता के एमराल्ड गार्डन स्थित फ्लैट में टीम जांच कर रही थी। इसी दौरान एक अफसर को कमरे में लगे एक शीशे पर संदेह हुआ। अफसरों ने हाथ लगाया, तो उसमें पुस का बटन दिखा। टच करते ही उसके पीछे लगा खुफिया कमरे का दरवाजा खुल गया। स्लाइडर मिरर के पीछे के खुफिया कमरे की जांच की, तो अंदर खजाना मिला। यहां कैश के साथ में सोने के सिक्के और बिस्कुट थे। इसके साथ ही जमीनों के दस्तावेज मिले। सूत्रों की माने तो मयूर ग्रुप ने एक ऐसी कंपनी से 25 करोड़ का लोन दिखाया है, जो असलियत में है ही नहीं। रिकॉर्ड्स के मुताबिक, मयूर ग्रुप ने कोलकाता, मुंबई और दिल्ली की सेल कंपनियों से लोन दिखाए हैं। इसके साथ ही कई ऐसी कंपनियों से बोगस परचेज दिखाए हैं, जो वास्तविकता में है ही नहीं। टीम में शामिल एक अफसर ने बताया, ”शुरुआती जांच में कंपनी की करोड़ों रुपए की काली कमाई का सुराग मिले हैं। इसके साथ ही कंपनी अपना काला पैसा रियल एस्टेट में खपा रही थी। बड़े पैमाने पर अनियमितता मिलने के चलते जांच अभी जारी रहेगी। जांच पूरी होने पर इसका डिटेल जारी करेंगे।” इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को शुरुआती तौर पर ऐसे सबूत मिले है। जिसमें अंदेशा है कि कंपनी कस्टम ड्यूटी बचाने के लिए एग्रीमेंट का उल्लंघन कर रही थी। आपको बता दें कि दक्षिण एशियाई मुक्त व्यापार क्षेत्र दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन की मुक्त व्यापार व्यवस्था है। दक्षिण एशियाई मुक्त व्यापार क्षेत्र के तहत अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका से यह कंपनी माल खरीद रही थी। जांच में सामने आया है कि कंपनी ने एक बार फिर से कस्टम ड्यूटी बचाने के लिए बड़े पैमाने पर साफ्टा के नियमों का उल्लंघन किया है। 

9 thoughts on “मयूर ग्रुप के देशभर के करीब 50 ठिकानों पर आयकर की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *