January 31, 2026

संवाददाता

कानपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, कानपुर के हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह का भव्य आयोजन सिंफोनिया मैनेजमेंट स्कूल ऑडिटोरियम, कानपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 

इस समारोह में मुख्य अतिथि उदय बक्शी, अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे। उनका स्वागत क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त, कानपुर शाहिद इकबाल ने किया ।

समारोह के दौरान कार्यालय के कार्मिकों एवं उनके बच्चों ने गायन, कविता पाठ, नाट्य प्रस्तुति जैसी सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ अंताक्षरी प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक सहभागिता की, जिससे कार्यक्रम में विशेष जीवंतता आई और सांस्कृतिक रंग भर गया।

मुख्य अतिथि ने हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभ कामनाएँ दीं। अपने संबोधन में उन्होंने कार्यालय के कार्यों में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग पर बल देते हुए हिंदी भाषा के सम्मान एवं संवर्धन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। 

इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुक्त ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं उपस्थित कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार एवं सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 

कार्यक्रम में क्षेत्रीय आयुक्त-द्वितीय प्रतीश सिंह, कुमार अभिषेक सहित कार्यालय के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।