January 30, 2026

संवाददाता

कानपुर। फजलगंज थाना क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया। एक महिला ने अपने पति पर 8 साल की बेटी से रेप करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा।
पीड़िता के अनुसार उसके पति मजदूरी करते है और शराब के लती है। उनकी आठ साल की बेटी और तीन साल का बेटा है। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वह भी घरों में काम करती है। आरोप है कि दिन के वक्त जब वह काम पर जाती थी, तो अक्सर उसका पति नशे की हालत में घर आकर बेटी से अश्लील हरकत करता था। बीते कुछ दिनों से बेटी गुमसुम रहने लगी, जिस पर उन्होंने बेटी से पूछा तो उसने आपबीती बताई।
जिसके बाद महिला ने अपने पति के खिलाफ फजलगंज थाने में मामले की शिकायत की। 

फजलगंज थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी। इस बीच आरोपी पत्नी को धमकाने पहुंचा, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।