January 30, 2026

संवाददाता
कानपुर।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर धूम मचाने वाली यूपी टी-20 लीग के चौथे सीजन की तैयारी अब आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है।
कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में लीग के स्थायी कार्यालय का भव्य शुभारंभ किया गया, जो अब इस पूरी लीग की गतिविधियों का मुख्य केंद्र होगा।
यूपी टी -20 लीग के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बातचीत में कहा कि, जिस तरह 1857 की आजादी की पहली चिंगारी कानपुर से उठी थी, उसी तरह यूपी टी-20 लीग के जरिए कानपुर और प्रदेश के क्रिकेट का गौरव पूरे देश में चमकेगा।
ग्रीनपार्क में ऑफिस खुलने से शहर के खेल प्रेमियों में भारी उत्साह है। उद्घाटन के तुरंत बाद यूपी गवर्निंग काउंसिल की अहम बैठक हुई, जिसमें आगामी सीजन के रोडमैप पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस बार लीग का रोमांच पहले से कहीं ज्यादा होने वाला है। पिछले तीन सीजन में 6 टीमों ने हिस्सा लिया था, लेकिन चौथे सीजन में 2 नई टीमों को शामिल करना प्रस्तावित है। चर्चा है कि ये दो नई टीमें आगरा और प्रयागराज के नाम पर हो सकती हैं।
इन नई टीमों को शामिल करने के लिए इसी महीने निविदा प्रक्रिया जारी कर दी जाएगी, जिससे लीग का दायरा और प्रतिस्पर्धा दोनों बढ़ेंगे।
लीग के आयोजन स्थल को लेकर भी इस बार बड़ी योजना है। अभी तक लीग का पहला सीजन कानपुर और अगले दो सीजन लखनऊ में हुए थे, लेकिन चौथे सीजन को दो अलग-अलग शहरों में आयोजित करने की तैयारी है।
काउंसिल इस पर मंथन कर रही है, कि टूर्नामेंट के मैचों को कानपुर और लखनऊ के बीच किस तरह विभाजित किया जाए, ताकि दोनों शहरों के दर्शक इसका लुत्फ उठा सकें।
इस सीजन की एक और बड़ी हाईलाइट खिलाड़ियों की नीलामी है। सूत्रों और चर्चाओं के अनुसार, इस बार खिलाड़ियों की नीलामी ग्रीनपार्क स्थित इसी नए कार्यालय में आयोजित की जा सकती है।
लीग के चौथे सीजन की शुरुआत इसी साल अगस्त के महीने में होने की संभावना है, जिसे लेकर खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजी में अभी से उत्सुकता बनी हुई है।