
संवाददाता
कानपुर। साइबर अपराधियों ने वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर हरबंश मोहाल के कारोबारी विनय गुप्ता से करीब 21.37 लाख रुपए की ठगी की। घटना का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम पोर्टल में मामले की शिकायत की। हरबंश मोहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की है।
पीड़ित विनय गुप्ता के अनुसार बीती 31 अक्टूबर 2025 को उनके मोबाइल पर एक युवती का मैसेज आया। जिसने वर्क फ्रॉम होम का झांसा दिया। शुरुआत में वेबसाइट के माध्यम से डेमो टास्क कराया गया। जिसके 800 रुपए उनके खाते में भेजे गए, जिसके बाद उन्हें निवेश करके अधिक मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। साथ ही उन्हें वाट्सएप ग्रुप में जोड़कर अन्य लोगों के भुगतान भेजे जाने लगे।
विश्वास में आकर उन्होंने अलग-अलग टास्क के नाम पर यूपीआई और आरटीजीएस के माध्यम से 21 लाख 37 हजार 510 रुपए जमा कर दिए। कुछ समय बाद उन्होंने अपने मुनाफे के रुपए निकालने का प्रयास किया, जिस पर उनसे सिक्योरिटी अमाउंट जमा करने के लिए बोला गया। तब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने मामले की शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल में की। हरबंश मोहाल थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।






