January 30, 2026

संवाददाता
कानपुर।
  घाटमपुर तहसील क्षेत्र के झंडापुर गांव में 400 मीटर सड़क निर्माण घोटाले का एक और मामला सामने आया है। रातों-रात बनाई गई सड़क बनते ही उखड़ने लगी है। हालत यह है कि सड़क पर साइकिल सवार ब्रेक लगा दे तो गिट्टी और डामर उखड़ने लगता है। मानकों को दरकिनार करके कराए गए इस घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने सीएम पोर्टल समेत संबंधित अधिकारियों से शिकायत की है।
ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण देर रात शुरू कराया गया था। केवल 24 घंटे के भीतर पूरी सड़क बना दी गई, लेकिन इसमें मानकों की खुलेआम अनदेखी की गई। सड़क निर्माण के कुछ ही समय बाद कई जगह से सड़क उखड़ने लगी, जबकि कई स्थानों पर सड़क धंस भी गई है।
झंडापुर गांव निवासी अभय, सौरभ, गोविंद, सुमित, सुनील, पुनीत समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार पीयूष कुशवाहा द्वारा सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने निर्माण कार्य के दौरान घटिया काम का विरोध किया था, लेकिन ठेकेदार ने उनकी बात अनसुनी करते हुए मनमाने ढंग से रातों-रात काम पूरा करा दिया और मशीनें लेकर मौके से चला गया।
ग्रामीणों के अनुसार सड़क के किनारों पर जगह-जगह धंसने का कारण यह है कि बिना उचित भराव किए और रोड रोलर चलाए बिना ही सड़क निर्माण करा दिया गया। इसके चलते सड़क बेहद कमजोर बन गई है और रोजाना उखड़ रही है।
ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की शिकायत सीएम पोर्टल के साथ-साथ अधिकारियों को फोन पर दे दी है और जल्द ही कानपुर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत करने की बात कही है।
बीते दिनों पतारी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य राजनारायण कुरील ने कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को पत्र भेजकर 400 मीटर सड़क निर्माण में घोटाले का आरोप लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि जिला पंचायत के अंतर्गत ठेकेदार पीयूष कुशवाहा द्वारा सड़क निर्माण में नाप में फेरबदल कर लाखों रुपये का घोटाला किया गया है।
पंचायत सदस्य के अनुसार, मानकों को दरकिनार कर निर्माण कार्य कराया गया। इस शिकायत पर जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया था।