January 30, 2026

संवाददाता
कानपुर। 
गुजैनी पुलिस ने थाने से पुलिस कर्मियों को धक्का देकर भागे शातिर चोर विशाल उर्फ कल्लू को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर दबोच लिया। गुजैनी पुलिस ने घेराबंदी की तो शातिर ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान उसे दबोचा। शातिर को प्राथमिक उपचार के लिए हैलट में एडमिट कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।
डीसीपी साउथ दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि 14 दिसंबर 2025 को एक ज्वैलरी शॉप में चोरी की वारदात हुई थी। इस मामले में शामिल चार अभियुक्तों में से तीन को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका था, जबकि कल्लू उर्फ विशाल फरार चल रहा था। 15 जनवरी 2026 को गुजैनी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, लेकिन वह शौचालय जाने के बहाने ड्यूटी पर तैनात संतरी को धक्का देकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था।
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बनपुरवा क्षेत्र के आसपास देखा गया है। सूचना के आधार पर बुधवार सुबह पुलिस टीम ने इलाके में चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रोकने पर आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा।
पकड़े जाने पर आरोपी ने अपना नाम कल्लू उर्फ विशाल पुत्र रामप्रसाद बताया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसके खिलाफ लूट और चोरी के कुल पांच मुकदमे पहले से दर्ज हैं। वह क्षेत्र में लगातार चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। घायल आरोपी को इलाज और मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। चिकित्सीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।