
संवाददाता
कानपुर। आज केडीए के प्रवर्तन दल (जोन-1बी) के विषेश कार्याधिकारी- उपजिलाधिकारी डा. रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में ध्वस्तीकरण एवं सीलिंग की कार्यवाही सम्पन्न की गयी।
उक्त कार्रवाई के तहत अर्चना निषाद, राम खिलावन, कटियार व अन्य के जागेश्वर मन्दिर के सामने परमियापुरवा, मैनावती मार्ग पर लगभग 8 बीघा अवैध, अनाधिकृत प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
इस प्रकार लगभग 8 बीघे में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग के अन्तर्गत रोड, नाला, बाउण्ड्रीवाल, बिजली के खम्भे, पिलर, इन्ट्रीगेट एवं समस्त निशानदेही को 3 जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त- समाप्त किया गया।
इसके पश्चात बैकुण्ठपुर, मन्धना में राजावत व अन्य की लगभग 3 बीघा कानपुर विकास प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बगैर, बिना अनुज्ञा के किये गये निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही करी गई।
इसके बाद केडीए की संयुक्त टीम ने आलोक तिवारी, विनय तिवारी व अन्य की फायर बिग्रेड के सामने रोड के मोड़ पर बायीं तरफ बैकुण्ठपुर में लगभग 2.5 बीघा क्षेत्रफल में 400 वर्गमी. निर्माण और चन्द्र गुप्त त्रिपाठी व अन्य की बैकुण्ठपुर में लगभग 2000 वर्गमी. क्षेत्रफल में बिन स्वीकृत मानचित्र की प्लाटिंग के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया। उपरोक्त विकासकर्ता, निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध निर्गत नोटिस का समुचित प्रत्युत्तर प्रस्तुत न किये जाने पर नियमानुसार सीलिंग, ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की जायेगी।
उक्त कार्यवाही के दौरान क्षेत्रीय अवर अभियन्ता श्रवण कुमार, हिमांशु बर्नवाल, सुपरवाइजर राम औतार, मनोज, राज कुमार, लाल सिंह थाना-बिठूर के पर्याप्त पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त डा. रवि प्रताप सिंह, विशेष कार्याधिकारी- उपजिलाधिकारी ने यह अवगत कराया गया कि थाना-कल्यानपुर एवं बिठूर के अन्तर्गत स्थित ग्रामों की लगभग 7 बीघा क्षेत्रफल की अवैध, अनाधिकृत निर्माण- प्लाटिंग को चिन्हित किया जा चुका है जिस पर यथाशीघ्र सीलिंग, ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।






