January 31, 2026

संवाददाता 

कानपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्रीनपार्क मैदान में आयोजित रऊफ अहमद मेमोरियल एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । 

रोमांचक मुकाबलों के बीच रायल स्पोर्टिंग क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।

टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला फुटबॉल संघ के संरक्षक इन्द्र मोहन रोहतगी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वहीं समापन समारोह में ग्रीनपार्क की आरएसओ भानू प्रसाद ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।प्रतियोगिता में शहर की करीब 28 टीमों ने भाग लिया। दिनभर चले मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अनुशासन, टीमवर्क और खेल भावना का बेहतरीन परिचय दिया। फाइनल मुकाबला दर्शकों के लिए खासा रोमांचक रहा, जिसमें रायल स्पोर्टिंग क्लब ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया।

विजेता टीम रायल स्पोर्टिंग क्लब को 20,000 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया गया, जबकि उपविजेता टीम को 10,000 रुपये नकद देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन जिला फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर पूर्व हॉकी खिलाड़ी विनोद गुप्ता सहित जिला फुटबॉल संघ के सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ खिलाड़ी, और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।आयोजकों ने बताया कि युवाओं में खेल प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह के आयोजन जल्दी जल्दी कराए जाते रहेंगे।