January 27, 2026

संवाददाता

कानपुर।  सलेमपुर स्थित सिद्ध श्री बाला जी मंदिर एवं वेद विद्यालय परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर पूरा मंदिर परिसर राष्ट्रप्रेम के रंग में रंगा नजर आया।
कार्यक्रम का शुभारंभ झंडारोहण के साथ हुआ। मंदिर एवं वेद विद्यालय के प्रमुख पदाधिकारियों ने विधिवत रूप से ध्वजारोहण किया। इसके बाद उपस्थित श्रद्धालुओं, विद्यार्थियों, अभिभावकों और अतिथियों ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा और सम्मान व्यक्त किया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मंदिर एवं वेद विद्यालय परिसर को तिरंगे गुब्बारों और आकर्षक लाइटों से सजाया गया था।
समारोह के दौरान वेद विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। छात्रों ने राष्ट्रभक्ति गीत, मंत्रोच्चारण, कविता पाठ और प्रेरणादायक भाषणों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को प्रभावित किया।
कार्यक्रम में भारत के संविधान, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान और देश की एकता, अखंडता व संप्रभुता पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है।
वक्ताओं ने विद्यार्थियों से अनुशासन, संस्कार और राष्ट्रसेवा को जीवन का लक्ष्य बनाकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। उपस्थित सभी लोगों ने देश की प्रगति, शांति और समृद्धि की कामना की।
समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, श्रद्धालु और अभिभावक उपस्थित रहे, जिससे आयोजन की गरिमा बढ़ी।
इस अवसर पर हरिकिशन चौखानी, मनीष अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, कमल गुप्ता, मनोज अग्रवाल, अक्षिता भंडारी और चंद्रेश गिरि सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।