January 27, 2026

संवाददाता

कानपुर। नगर के बिल्हौर थाना क्षेत्र में शांति भंग करने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी को कार्यपालक मजिस्ट्रेट- सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। 
पुलिस के अनुसार, गांव के निवासी गोविंद पुत्र रोशन लाल और आजाद पुत्र रोशन लाल का दूसरे पक्ष के विशाल  पुत्र विक्रम और कृष्णा पुत्र लालाराम से अक्सर विवाद होता रहता था। इन चारों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो जल्द ही झगड़े में बदल गई।
मौके पर मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वे और अधिक उत्तेजित हो गए तथा मारपीट पर उतारू हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बिल्हौर पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप किया।
पुलिस ने चारों अभियुक्तों गोविंद, आजाद, विशाल और कृष्णा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।