
संवाददाता
कानपुर। लोकतंत्र के इस पावन पर्व पर, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक गरिमामय समारोह में अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने का दृढ़ संकल्प व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ आधार प्रदान करना तथा निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के प्रति अधिकारियों की अटल प्रतिबद्धता को पुनः दृढ़ करना था।
समारोह के दौरान सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से शपथ लेकर मतदाता जागरूकता बढ़ाने, बेदाग और निर्भीक निर्वाचन कराने और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने का वादा किया।
इस अवसर पर, सीसामऊ विधानसभा के पर्यवेक्षक नीतीश को उनके उत्कृष्ट सेवाभाव और निर्वाचन संबंधी दायित्वों के कुशल निष्पादन हेतु जिलाधिकारी कानपुर नगर, जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने अपने प्रभावी संबोधन में कहा कि लोकतंत्र की मजबूती की आधारशिला निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया और जागरूक मतदाताओं पर टिकी है, जिसमें चुनावी दल के प्रत्येक सदस्य की भूमिका अतुलनीय एवं महत्वपूर्ण है।

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज बूथ के पर्यवेक्षक मोहम्मद शोएब सहित अन्य समर्पित कर्मियों – बीएलओ शाइस्ता परवीन, मोहम्मद दानिश, सुशील, अनामिका गौतम, पुष्पा साहू, विमलेश, अमित, प्रतिष्ठा यादव, प्रियंका गुप्ता, निशात फातिमा एवं आजिम हुसैन ने सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। सभी ने मतदाता सूची की शत-प्रतिशत शुद्धता और मतदान प्रतिशत में अभूतपूर्व वृद्धि के लिए अथक प्रयास जारी रखने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम में एईआरओ आजिम हुसैन, विवेक पांडे, राघवेंद्र सिंह, बैंस मोहम्मद शाकिर खान, शैलेंद्र तिवारी, उमेश मौर्य, गुलज़ार अहमद, मोहम्मद आज़म खान, मोहम्मद शमीम, अफ़रोज़ बानो सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जिन्होंने सामूहिक उत्साह के साथ इस राष्ट्रीय उत्सव की गरिमा को बढ़ाया।






