January 25, 2026

संवाददाता 

कानपुर।  बसंत पंचमी के अवसर पर  शिक्षा,ज्ञान और संगीत की देवी मां सरस्वती का पूजन बड़ों ने ही नहीं नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी हर्षोल्लास और पारंपरिक तरीके के साथ मनाया ।  पीले वस्त्रों में सजे-संवरे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने वातावरण को और भी मनमोहक बना दिया। 

कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती के माल्यार्पण एवं वंदना से की गई। बच्चों ने श्रद्धा के साथ मां सरस्वती की पूजा की, जिससे पूरे वातावरण में ऊर्जा रही। 

इसके पश्चात बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।

बसंत उत्सव के अंतर्गत कविता पाठ, समूह नृत्य और गीत प्रस्तुत किए गए, जिसमें बच्चों ने बसंत ऋतु की सुंदरता, उल्लास और प्रकृति का सुन्दर नजारा पेश किया। 

वसंतोत्सव पर विशेष रूप से छात्रा ओजस्विता त्रिपाठी और अविष्का ने  नृत्य पेश कर  दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।

Related News