January 26, 2026

संवाददाता
कानपुर।
  महाराजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महाराजपुर पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली कि दो मोबाइल लुटेरे एक महिला का फोन छीनकर भाग रहे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों का पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपियों की पहचान जसप्रीत सिंह पुत्र हरिपाल सिंह निवासी शिवकटरा, थाना चकेरी और दीपांशु पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी लालबंगला, थाना चकेरी के रूप में हुई है।
महाराजपुर इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस उनके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और अन्य आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।