November 21, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में एंटी करेप्शन टीम ने घाटमपुर की महिला लेखपाल अंजली यादव को 4 हजार रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। एक फोटो कॉपी दुकानदार की मदद से वह घूस लेती थी। एंटी करेप्शन की टीम ने फोटो कॉपी शॉप संचाल को भी हिरासत में लिया है। दोनों ने हनुमंत विहार थाने में पूछताछ के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया। एंटी करेप्शन टीम प्रभारी जेएस सिंह ने बताया कि घाटमपुर तहसील में लेखपाल अंजली यादव तैनात हैं। घाटमपुर के घना मतीरामपुर के मकरंदपुर मजरा निवासी राजेश साहू के तीन भाइयों का हिस्सेदारी को लेकर विवाद चल रहा है। राजेश ने अपनी पैतृक संपत्ति बंटवारे का केस एसडीएम कोर्ट में डाला हुआ था। लेखपाल की रिपोर्ट के बगैर बंटवारा संभव नहीं था। इलाके की लेखपाल अंजली यादव ने तीनों भाइयों की संपत्ति बंटवारे का चिन्हांकन करने के लिए 7 हजार रुपए मांगे थे। इसमें 4 हजार रुपए घाटमपुर के ही बारा दौलतपुर सीमा फोटो कॉपी शॉप संचालक शिवराज सिंह एजेंट था। लेखपाल मैडम की डील की घूस का पैसा शिवराज की शॉप पर ही जमा होता था। राजेश साहू ने परेशान होकर मामले की शिकायत एंटी करेप्शन में की थी। मंगलवार शाम को लेखपाल ने फोटो कॉपी शॉप पर 4 हजार रुपए जमा कराए। इसके बाद लेने पहुंची तो उन्हें रंगे हाथों घूस की रकम के साथ दबोच लिया। इसके साथ ही फोटो कॉपी शॉप संचालक शिवराज को भी हिरासत में लिया। एंटीकरेप्शन टीम ने लेखपाल के खिलाफ नौबस्ता हनुमंत विहार थाने में एफआईआर दर्ज कराई और पुलिस ने लेखपाल और उसके गुर्गे शिवराज को अरेस्ट कर लिया। दोनों को बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। डीएम विशाख जी ने बताया कि घूस लेने में अरेस्ट लेखपाल अंजली यादव को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही लेखपाल के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। लेखपाल के कामकाज की समीक्षा भी की जाएगी। इससे कि पूर्व में भी अगर गड़बड़ी की है तो अन्य भ्रष्टाचार के मामले भी उजागर हो सकें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *