
संवाददाता
कानपुर। उन्नाव से दवा लेकर लौट रहे दंपत्ति को नौबस्ता चौराहे पर तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। भागने के प्रयास में डंपर ने दंपत्ति को कुचल दिया। राहगीरों के पीछा करने पर चालक डंपर छोड़ कर मौके से फरार हो गया।
मौके पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने दंपत्ति को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया, वहीं पति गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती हैं।
पनकी पड़ाव निवासी अरविंद सोनी दादा नगर स्थित फैक्ट्री में नौकरी करते थे। परिवार में पत्नी कलावती व दो बच्चे पूजा व गोलू हैं। भतीजे कल्लू ने बताया कि कई महीनों से चाची कलावती की तबीयत खराब चल रही थी। जिस पर वह चाचा के साथ बाइक से दवा लेने के लिए उन्नाव गईं थीं। देर शाम दोनों घर वापसी कर रहे थे।
वह नौबस्ता चौराहे के पास रेड लाइट होने के कारण रुके थे, उसी दौरान पीछे से आए अनियंत्रित डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े। भागने के चक्कर में डंपर दोनों को रौंदता हुआ भागने लगा, राहगीरों के पीछा करने पर चालक डंपर छोड़ कर फरार हो गया। नौबस्ता पुलिस दोनों घायलों को हैलट लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं पति गंभीर हालत में आईसीयू में एडमिट हैं।






