
संवाददाता
कानपुर। शिवराजपुर क्षेत्र के नेवादा टोल प्लाजा पर देर रात पुलिस ने पशुओं की खाल से भरा एक पिकअप लोडर पकड़ा। हरदोई से कानपुर जा रहे इस लोडर से खून टपकता देखकर पुलिस ने उसे रोका।
पुलिस चालक मोहम्मद रेहान और राजा बाबू को लोडर सहित थाने ले आई। चालकों ने बताया कि वे हरदोई के गोपागंज से भैंस की खाल भरकर कानपुर ले जा रहे थे। पुलिस ने उनसे खाल ले जाने संबंधी अभिलेख और अन्य प्रपत्र मांगे हैं।
घटना की सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने बताया कि पशुओं की खाल से भरे पिकअप में सवार दोनों व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी।
उच्च अधिकारियों को भी घटना की सूचना दी गई है, और राजकीय पशु चिकित्सालय के डॉक्टर को भी जांच के लिए बुलाया गया है।
अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम कपिल देव ने बताया कि टोल प्लाजा पर देर रात एक पिकअप लोडर खराब अवस्था में खड़ा मिला था, जिससे खून बह रहा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
जांच करने पर पिकअप वाहन में मृत जानवरों की खाल लदी हुई मिली। वाहन में मौजूद मोहम्मद रेहान और राजा बाबू, निवासी गोपागंज, हरदोई से पूछताछ की गई। मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलाकर आवश्यक सैंपलिंग कराई गई है। प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।






