
संवाददाता
कानपुर। थाना चकेरी क्षेत्र में रहने वाली 14 वर्षीय छात्रा मोहल्ले में स्थित दादी के घर गई थी। घर लौटने के दौरान वह दुकान सामान लेने पहुची। इस दौरान साइकिल से दो मनचले पहुंचे और अश्लील कमेंट करने लगे। छात्रा ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मां की तहरीर पर थाना चकेरी में मुकदमा दर्ज हुआ है।
थाना चकेरी क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी कक्षा 9 में पढ़ती है। छात्रा की मां ने बताया कि उनकी बेटी मोहल्ले में मौजूद दादी के घर गई थी। शाम 6 बजे वह लौट रही थी। मोहल्ले में स्थित एक स्कूल के पास पहुची तो साइकिल में सवार युवक छेड़छाड़ करने लगा।
आरोप है कि इस दौरान युवक बोला-‘तुम बहुत क्यूट लगती हो, चलो चाऊमीन खिला लाए’’। जिसके बाद छात्रा तेज़ी से बढ़कर इलाके की दुकान में सामान लेने पहुंची। तभी पीछे से साइकिल सवार दोबारा आ गए और अश्लील कमेंट करके भाग निकले।
वहीं जब इसकी जानकारी मां को हुई तो उन्होंने दुकान में लगे सीवीटीवी कैमरा चेक करवाये।
थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि तहरीर पर मुक़दमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की जा रही है।
पीड़िता के पिता ने बताया कि उसने इसकी जानकारी क्षेत्रीय पुलिस की दी। लेकिन पुलिस टालमटोली कर रही थी। इसके बाद उसने एडीसीपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। वहीं एडीसीपी के आदेश पर थाना चकेरी में एफ़आईआर दर्ज हुई। वहीं पीड़िता के पिता का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई में तेजी दिखाती तो आरोपी पकड़े जाते, लेकिन उनको मौका मिला तो वह मुंबई भाग गए।






