
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर तहसील के मदारा राय गुमान ग्राम पंचायत के बदननिवादा गांव में लाखों रुपए की लागत से बना हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। सड़क न होने के कारण यह केंद्र पिछले पांच साल से निष्क्रिय पड़ा है और अब खंडहर में तब्दील होने की कगार पर है।
सरकार ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन बदननिवादा में बना यह केंद्र मूलभूत सुविधाओं के अभाव में अनुपयोगी साबित हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि केंद्र तक पहुंचने के लिए सड़क का निर्माण ही नहीं किया गया है।
ग्रामीणों, जिनमें शिव शंकर, रामदयाल, असलम, जावेद, सुशील, दयाशंकर, रामविलास, ओमनाथ और जयकरण शामिल हैं, ने बताया कि लगभग पांच साल पहले निर्मित यह केंद्र अब जर्जर हो रहा है। सड़क न होने से यहां कोई भी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
इस संबंध में, बिल्हौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र राजपूत ने जानकारी दी कि सड़क निर्माण के लिए कई बार ग्राम पंचायत प्रधान को प्रस्ताव भेजे गए थे, लेकिन उन पर कोई कार्य नहीं हो सका।
वहीं ग्राम प्रधान पति चंद्रभान ने आश्वासन दिया है कि सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराने का प्रयास किया जाएगा।






