January 22, 2026

संवाददाता
कानपुर।
बिल्हौर के बदननिवादा गडरियन पुर्वा गांव में कच्ची सड़क की खराब हालत के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह गांव न्याय पंचायत उत्तरीपूरा के ग्राम पंचायत मदारा राय गुमान के अंतर्गत आता है।
ग्रामीणों ने बताया कि खेतों तक जाने के लिए इस सड़क का उपयोग करने वाले कई किसान गड्ढों के कारण गिरकर घायल हो चुके हैं। शिवप्रकाश, नन्हे, राजकुमार, रामऔतार, मनीष, छोटे, बब्लू, सलीम और सुलेमान जैसे किसानों ने आरोप लगाया कि खराब सड़क के कारण आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं।
इस संबंध में ग्राम प्रधान पति चंद्रभान ने जानकारी दी कि सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही कच्ची सड़क पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा, जिससे किसानों और ग्रामीणों को बेहतर आवागमन सुविधा मिल सकेगी। 

Related News