August 1, 2025

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में नरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नशे की हालत में एक अधेड़ तालाब में कूद गया। जिस के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर अधेड़ को तालाब से सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के शिवली के मकरंदपुर निवासी श्याम पाल राठौर अपने रिश्तेदार कमलेश बेहटा निवासी के यहां आया हुआ था। मंगलवार की शाम श्याम पाल नशे की हालत पाली गांव के पास बने तालाब में कूद गया। बुजुर्ग को डूबता देख लोगों ने स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर एफएसएसओ राहुल नन्दन मय यूनिट एलएफएम सिद्धनाथ सिहं डीवीआर गोपीनाथ, एफएम विश्व प्रताप सिंह, एफएम मिथिलेश साहू, एफएम राकेश सिंह राणा, एफएम शशिकांत शर्मा, एफएम रंजीत मौर्य सहित घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि वहां पर स्थानीय पुलिस व गांव के लोग मौजूद थे तथा व्यक्ति तालाब में लगभग दो सौ मीटर अंदर दिख रहा था और बाहर नही निकलना चाहता है। इस दौरान विश्व प्रताप सिंह, शशिकांत शर्मा, रंजीत मौर्य ने बहादुरी का परिचय देते व अपनी जान की परवाह न करते हुए तालाब में दो सौ मीटर की दूरी तय करते हुए पहुंचे तो बुजुर्ग व्यक्ति तैरकर अधिक गहराई की तरफ भागने लगा। तालाब में गए फायर कर्मियों द्वारा तैरकर उसको काफी मशकत के बाद पकड़ लिया तभी उसके द्वारा हाथापाई, मुंह से काटना शुरू कर दिया गया तथा तालाब के अंदर से बिजली का बल्ब निकल कर फायरमैन रंजीत मौर्य के हाथ में मार दिया, जिससे फायरमैन रंजीत घायल हो गया। फायर कर्मियों द्वारा उसको पकड़कर काबू में लाते हुए करीब 20 मिनट में तालाब से बाहर निकाला व पाली चौकी इंचार्ज के सुपुर्द किया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने फायर कर्मियों व पाली चौकी इंचार्ज की जमकर प्रशंसा की। वहीं पाली चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह ने बताया कि बुजुर्ग नशे की हालत में था। परिजनों को बुलाकर उसे घर भेज दिया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *