November 21, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में पुलिस खुद ही अपनी फजीहत कराने में जुटी हुई है। बुधवार को फीलखाना थाना क्षेत्र में पुलिस की जेब्रा बाइक चलाते युवक मिले। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में फीलखाना थाना क्षेत्र के पास 2 युवक पुलिस की जेब्रा बाइक को बिना हेलमेट चलाते हुए नजर आ रहे हैं। अपाचे बाइक के ऊपर पुलिस कमिश्नरेट का लोगो तक लगा हुआ है। जबकि नंबर प्लेट पर उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा हुआ है। युवक जहां से जेब्रा बाइक यूपी 78 एफजे 6252 चलाते हुए गुजरे वहीं 100 मीटर दूरी पर एक आईपीएस अधिकारी एडीसीपी पूर्वी की निगरानी में दर्जनों पुलिस कर्मी रॉयल गैलेक्सी होटल में रेड डालने पहुंचे थे, लेकिन किसी ने भी इन युवक को बाइक चलाने से नहीं रोका और न ही इनसे किसी भी तरह की पूछताछ की गई। मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कि आखिर युवकों के पास जेब्रा बाइक कैसे पहुंची। वहीं बाइक चलाने वाले लड़कों की भी तलाश शुरू की गई है। बता दें कि करीब 1 महीने पहले थाना हनुमंत विहार की सरकारी पुलिस जीप का नाबालिगों की ओर से हूटर बजाते हुए गाड़ी चलाने का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें कानपुर पुलिस की काफी फजीहत हुई थी। जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी बताया, वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि बाइक सरकारी न होकर निजी है। जिसे पुलिस नुमा रंग से रंगा गया है। ट्रैफिक पुलिस व फीलखाना पुलिस को बाइक की तलाश के साथ ही कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *