January 21, 2026

संवाददाता
कानपुर।
  बर्रा थाना क्षेत्र स्थित गुलाबी बिल्डिंग के पास संचालित इंग्लिश कंपोजिट और देसी शराब ठेके के खिलाफ क्षेत्रीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। ठेके के सामने बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने एकत्र होकर जमकर नारेबाजी की और शराब ठेका हटाने की मांग की।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सड़क किनारे शराब ठेका होने के कारण दिनभर नशेबाजों का जमावड़ा लगा रहता है। नशे की हालत में लोग खुलेआम हंगामा करते हैं, जिससे राहगीरों और आसपास के लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
क्षेत्रीय महिलाओं का कहना है कि शराबियों की वजह से महिलाओं और बेटियों का यहां से निकलना दूभर हो गया है। बेटियां निकलने से डरती हैं। नशेबाजों द्वारा आए दिन छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार की घटनाएं सामने आती रहती हैं, जिससे पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया है।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रशासन से जनहित और सुरक्षा को देखते हुए शराब ठेके को जल्द से जल्द दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की। 

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर ठेका नहीं हटाया गया तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

Related News