
संवाददाता
कानपुर। वार्ड-14 जूही में 3000 लोगों को जल्दी ही गंदे पानी की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। जलकल विभाग ने इलाके में नई वाटर लाइन डालने का काम शुरू कर दिया है और जेसीबी से खुदाई की जा रही है। इलाके में पिछले 2 सालों से लगातार गंदे पानी की समस्या आ रही थी।
लोगों की समस्या को देखते हुए वार्ड पार्षद शालू सुनील कनौजिया ने भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी थी। वार्ड पार्षद गर्भवती हैं और उन्होने कहा था कि अगर उन्हें या उनके गर्भ के बच्चे को कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदारी मेट्रो और जलकल विभाग की होगी। जिसके बाद अधिकारी एक्शन में आए और इलाके में काम शुरू हो गया है।
पार्षद शालू सुनील कनौजिया ने बताया कि उनके वार्ड की 4 कालोनियों में सबसे ज्यादा गंदे पानी की समस्या थी। इसमें संत रविदास नगर, विनोवा नगर, बुद्ध विहार और राखी मंडी में लगातार गंदे पानी की समस्या आ रही थी। जिसके कारण लोग परेशान हो रहे थे।
उन्होंने बताया था कि इलाके के लगभग 20 हजार लोग गंदे पानी की समस्या से परेशान थे, जिसके कारण उन्हें एक किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा था। वहीं कुछ लोग खरीदकर पानी पी रहे थे। जिकसे बाद पार्षद ने मोर्चा खोलने की चेतावनी दी थी।
जलकल विभाग ने वार्ड-14 के संत रविदास नगर में वाटर लाइन डालने का काम शुरू किया है। जोन-3 के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में 550 मीटर की नई वाटर लाइन डाली जाएगी, जिससे लोगों को पीने का शुद्ध पानी मिल सकेगा। इससे 3000 लोगों को राहत मिलेगी।
पार्षद पति सुनील कनौजिया ने बताया कि इलाके में मेट्रो की खुदाई के दौरान वाटर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके कारण लगातार गंदा पानी आ रहा था। वहीं कई जगहों पर सीवर के अंदर से वाटर लाइन गुजर रही थी, अब इसे बदला जाएगा। उन्होंने बताया कि जोन-3 के एक्सईएन गंगा सागर की निगरानी में सारा काम किया जा रहा है।






