
संवाददाता
कानपुर। शहर के गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क के पास चलने वाले पंपिंग स्टेशन की मरम्मत के काम को मार्च से पहले दुरुस्त किया जाएगा। इसके मरम्मत के लिए 15वें वित्त के लिए बजट पास किया गया है और आधी रकम भी जल निगम को दी जा चुकी है।
लेकिन दूसरी किश्त न मिलने के कारण मरम्मत का काम शुरू नहीं कराया है। जिस पर नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय ने नाराजगी जताई और मार्च से पहले काम को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जिससे कि शहरवासियों को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जा सके।
नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय ने पीने के पानी की समस्या को दुरुस्त करने के लिए जोन-1 का निरीक्षण किया। जिसमें जोनल पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण किया गया। जीएम जलकल ने नगर आयुक्त को बताया कि फीलखाना जोनल पम्पिंग स्टेशन लगभग 50 से 60 वर्ष से अधिक पुराना है। इसकी छत भी गिर चुकी है। इसे अस्थाई रूप से ढ़का गया है।
जर्जर टंकी की मरम्मत और नवीनीकरण के लिए टंकी में गंगा बैराज से पानी पहुंचाने के लिए उप्र जल निगम नगरीय द्वारा जेएनएनयूआरएम योजना के अन्तर्गत बिछायी गई फीडर मेन लाइन के गैप को पूरा करने के लिए 15वें वित्त आयोग से 94 लाख की राशि स्वीकृत हुई थी। इससे ही पंपिंग स्टेशन को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है।
जीएम जलकल ने बताया कि स्वीकृत बजट से 50 प्रतिशत राशि उप्र जल निगम नगरीय को नगर निगम द्वारा उपलब्ध करायी जा चुकी है। जिससे फीडर मेन लाइन का काम पूरा हो चुका है। उपयोगिता प्रमाण पत्र मिलते ही दूसरी किश्त का भुगतान हो जाएगा। लेकिन पंपिंग स्टेशन के मरम्मत/नवीनीकरण का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है। जिसके बाद मार्च से पहले काम पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं।
नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अपने-अपने क्षेत्र का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहे। पानी की शुद्धता के लिए किए नियमित रूप से शुद्धिकरण काम किया जाए, जिससे आमजनों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसमें लापरवाही करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
इस निरीक्षण के दौरान जीएम जलकल आनंद त्रिपाठी, जोनल इंजीनियन आरके तिवारी, कर अधीक्षक आरएस कुशवाहा समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।






