संवाददाता। कानपुर। नगर में चलती कार में आग लग गई। नगर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की रात दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया सड़क पर कार में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर दमकल की गाड़ी लेकर पहुंचे फायर कर्मचारियों ने कुछ ही देर में कार की आग पर काबू पा लिया। राहगीरों ने बताया कि चलती गाड़ी में आग लगी थी। कार में सवार लोगों ने गाड़ी रोक निकाल कर अपनी जान बचाई। किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। सोमवार रात तकरीबन 9:20 पर दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया की सड़क पर चलती कार में आग लग गई। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि लोगों से पूछताछ में पता चला की सड़क पर एक सेंट्रो कार जिसका नंबर जो सड़क पर जा रही थी, अचानक उसमें आग लगने लगी, तभी उसमें बैठे लोग निकल कर भागकर अपनी जान बचाई। कार में आग इतनी भयानक लग गई की कार से आग की ऊंची-ऊंची लपेटे निकलने लगी। मिनी कंट्रोल रूम में सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। कुछ ही मिनट में फायर कर्मचारी ने कार में लगी आग पर काबू पा लिया। किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।