January 21, 2026

संवाददाता
कानपुर। 
चौबेपुर थाना क्षेत्र के गोगूमऊ गांव में देर रात शुभम ट्रेडर्स के बारदाना गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
आग की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और गोदाम मालिक को सूचना दी। दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कैलाश चंद्र के नेतृत्व में तीन फायर टेंडर मौके पर भेजे। गोदाम में जूट और प्लास्टिक का बारदाना बड़ी मात्रा में रखे होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। दमकल कर्मियों को आग बुझाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका।
दमकल कर्मियों की कड़ी मेहनत के बावजूद तब तक गोदाम में रखा अधिकांश बारदाना जलकर राख हो चुका था। आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
गोदाम मालिक बजराह पुरवा निवासी राजू राठौर ने बताया कि उनकी शुभम ट्रेडर्स के नाम से बारदाना की दुकान है और गोगूमऊ में गोदाम स्थित है। उन्होंने कहा कि गोदाम से बड़ी मात्रा में बारदाना पहले ही बाहर निकाल लिया गया था, जिससे नुकसान कुछ हद तक कम हुआ है।
आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। चौंकाने वाली बात यह रही कि गोदाम में बिजली का कोई कनेक्शन नहीं था। ऐसे में आग किसी बाहरी कारण से लगने की आशंका जताई जा रही है।
घटना की सूचना पर चौबेपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और निरीक्षण के बाद जांच शुरू कर दी। 

थाना प्रभारी आशीष चौबे ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

Related News