
संवाददाता
कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमलावरों ने ईंट से सिर कूचकर युवक को मरणासन्न हालत में छोड़ दिया। युवक घर से करीब 200 मीटर दूर एक खाली प्लॉट में खून से लथपथ हालत में मिला। पास ही खून से सनी ईंट पड़ी थी।
नानकारी, प्रधान गेट निवासी रामवीर के बेटे सोनू यह कहकर घर से निकले थे कि थोड़ी देर में लौट आएंगे, लेकिन वह वापस नहीं आए। परिजनों ने देर रात तक उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
सुबह मोहल्ले के बच्चे घर से कुछ दूरी पर खाली प्लॉट के पास क्रिकेट खेल रहे थे। गेंद प्लॉट के अंदर चली गई। बच्चे जब बाउंड्री फांदकर अंदर पहुंचे तो वहां सोनू खून से लथपथ पड़ा मिला। उसके सिर और कान से खून बह रहा था। बच्चे घबराकर बाहर निकले और परिजनों को सूचना दी।
सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि घटनास्थल के पास खून से सनी ईंट पड़ी थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी दी और सोनू को निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान देर रात सोनू की मौत हो गई।
मोनू ने बताया कि उसका बड़ा भाई सोनू छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय स्थित एसीपी कल्याणपुर कार्यालय में सफाई कर्मचारी था, हालांकि बीते छह महीने से वह काम पर नहीं जा रहा था।
कल्याणपुर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी राजेंद्र कांत शुक्ला ने बताया कि परिजनों ने किसी भी तरह की पुरानी रंजिश से इनकार किया है। युवक शराब का आदी था, ऐसे में आशंका है कि नशे की हालत में हुए किसी विवाद के दौरान घटना को अंजाम दिया गया हो। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।






