January 21, 2026

संवाददाता
कानपुर।
  उत्तरीपुरा क्षेत्र में दूसरी रेलवे लाइन के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है। यह नई लाइन बिल्हौर से कन्नौज होकर फर्रुखाबाद तक बिछाई जाएगी, जिसका उद्देश्य यात्रियों के लिए यात्रा को सुगम बनाना है।
यह डबल रेलवे लाइन दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, आगरा, मथुरा और लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगी। इससे इन शहरों के बीच आवागमन और अधिक सुविधाजनक हो जाएगा।
रेलवे विभाग के कर्मचारियों द्वारा यह सर्वे बिल्हौर, उत्तरीपुरा, कानपुर, चौबेपुर, शिवराजपुर और कल्याणपुर जैसे क्षेत्रों को कवर कर रहा है। उत्तरीपुरा में ड्रोन की मदद से सर्वे करने पहुंची टीम ने बताया कि काम तेजी से चल रहा है।
रेलवे इंजीनियर अमित ने जानकारी दी है कि सर्वे पूरा होते ही रेलवे लाइन के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही सर्वे का मैप जारी किया जाएगा और परियोजना को समय पर शुरू किया जाएगा। 

Related News