
संवाददाता
कानपुर। शिवराजपुर स्थित छतरपुर गांव में बुधवार सुबह रजबाहे की पटरी कट गई। इससे सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई। कटान इतना तेज था कि कुछ ही समय में पानी कानपुर-उन्नाव संपर्क मार्ग गंगा रोड तक पहुंच गया।
घटना की सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग ने त्वरित कार्रवाई की। विभाग ने तुरंत पानी की आपूर्ति बंद कर दी।
सिंचाई विभाग के अभियंता रागेंद्र कुमार और ठेकेदार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने निजी संसाधनों का उपयोग कर कटान को बंद करने का अभियान शुरू किया।
क्षेत्रीय किसानों अभिषेक, रामसेवक, रामबाबू और देवीदीन ने रजबाहे की सफाई में अनियमितता को कटान का मुख्य कारण बताया है।





