January 21, 2026

संवाददाता
कानपुर।
  बिल्हौर उत्तरी पूरा न्याय पंचायत के दुबियाना रजबाह में पानी पहुंचने से किसानों को राहत मिली है। लगभग तीन माह से रजबाह में पानी नहीं था, जिससे किसान चिंतित थे।
मदारा राय गुमान ग्राम पंचायत के बदननिवादा, खजुरिया नेवादा, पडराह, रामबक्स पूर्वा, डुडवा, जमौली और मदारा समेत कई गांवों के किसानों को इस पानी से सीधा लाभ मिलेगा।
सिंचाई विभाग के जेई बीपी सिंह पाल ने बताया कि रजबाह में शील्ट सफाई का कार्य चल रहा था, जिसके कारण पानी पहुंचने में देरी हुई।
उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों के लिए फिलहाल पूरी मात्रा में पानी छोड़ा गया है। 

Related News