
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में चोरों ने एक ट्रांसफार्मर से कीमती पुर्जे और तेल चुरा लिया। हैरान करने वाली बात यह है कि वारदात के दौरान बिजली आपूर्ति चालू थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
चोरों ने ट्रांसफार्मर के चारो ओर लगी सुरक्षा बैरिकेडिंग को तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने तार काटकर ट्रांसफार्मर को नीचे गिरा दिया और उसके कीमती पुर्जे तथा तेल चुरा लिया और मौके से फरार हो गए। इस पूरी घटना के दौरान बिजली आपूर्ति जारी रही, लेकिन किसी को चोरी की भनक तक नहीं लगी।
इस घटना के बाद लालपुर गांव में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि उत्तरीपुरा क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस गश्त केवल कागजों तक सीमित है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। एसडीओ ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। पुलिस ने जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया है।






