
संवाददाता
कानपुर। ठंड और कोहरे को देखते हुए कानपुर जिला प्रशासन ने सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 29 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार राय के आदेश के अनुसार यह अवकाश नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी बोर्डो से संबद्ध विद्यालयों पर लागू होगी।
आदेश में कहा गया है कि महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में अत्यधिक सर्दी, ठंडी हवाएं और घने कोहरे की स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी संबंधित अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों तथा विद्यालयों के प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों को इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
बताते चलें कि कानपुर में बीते कई दिनों से घना कोहरा व शीतलहर का प्रकोप जारी है। कल पूरे दिन धूप न निकलने से दिन का तापमान भी 14 डिग्री के करीब आ गया। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दो से तीन दिनों में ठंड और बढ़ेगी।






