
संवाददाता
कानपुर। एक लड़के के लिए 2 लड़कियां आपस में भिड़ गईं। बीच सड़क पर दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। एक लड़की ने दूसरी लड़की को सड़क पर पटक दिया और बाल पकड़कर उसे सड़क पर घसीटा। बालों को खींचकर उसे 11 थप्पड़ मारे। फिर उसकी छाती और सिर पर लात-घूसे बरसाए। जबकि तीसरी लड़की घटना का वीडियो बनाती रही। मारपीट का 1 मिनट का वीडियो सामने आया है।
पीटने वाली लड़की वीडियो में कह रही है- अभिषेक को तूने छोड़ा था। अब जब वह मेरा हो गया, तो तू उसे बाबू बोलेगी। बता उसे बाबू बोलेगी। जबकि दूसरी लड़की पैर पकड़कर उससे माफी मांगती रही। मगर सफेद रंग के कपड़े पहने हुए लड़की ने उसे पीटना बंद नहीं किया। यह घटना यशोदा नगर बाईपास की बताई जा रही है।
एक मिनट के वीडियो में सफेद रंग के कपड़े पहने लड़की ने पीड़ित लड़की को बाल पकड़कर सड़क पर गिरा दिया। वीडियो बनाने वाली युवती भी उसको लात मारती है। पीटने वाली लड़की पीड़ित लड़की से कहती है- अभिषेक से तू कह रही थी, मैं तुमसे पहले कहीं मिली हूं। स्काई लॉन में मिली हूं।
वीडियो में फिर लड़की उसके सीने पर लात मारती है तो वह सड़क पर गिर जाती है। इसके बाद पीड़ित लड़की चिल्लाकर राहगीरों से बचाने की गुहार लगाती है। लेकिन कोई भी उसे बचाने के लिए नहीं आता। मारपीट कर रही लड़कियां बर्रा की रहने वाली बताई जा रही हैं। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है, मामले की जांच कराई जा रही है।






