
संवाददाता
कानपुर। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में मंगलवार सुबह एक घर की छत गिर गई। इस हादसे में गृह स्वामी सुशील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। छत गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मलबे को हटाकर घायल सुशील को बाहर निकाला और चौबेपुर स्थित प्रकाश नर्सिंग होम ले गए। सुशील की गंभीर हालत को देखते हुए उनका इलाज जारी है।
सुशील कुमार के परिवार में उनकी माता, एक अविवाहित भाई, पत्नी और तीन बेटियां हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर बताई जा रही है। पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि घर जर्जर और पुराना होने के कारण सुशील ने पूर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया था।
सचिव ने उन्हें पात्रता सूची में शामिल किया था, लेकिन सुपरवाइजर ने उन्हें अपात्र घोषित करके सूची से बाहर कर दिया था। सुशील की पत्नी लक्ष्मी ने बताया कि उनके पास नाममात्र की जमीन है, जो उनके छह सदस्यीय परिवार की आजीविका का एकमात्र साधन है।
इस मामले में ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार ने बताया कि पात्रता सूची में सुशील की पत्नी लक्ष्मी देवी के नाम से रजिस्ट्रेशन कराया गया था। जांच अधिकारी द्वारा पात्रता न पाए जाने पर उन्हें अपात्र घोषित कर दिया गया था।






