January 26, 2026

संवाददाता
कानपुर।
स्वरूप नगर में शराब ठेके के सेल्समैन से 3.90 लाख की लूट हुई थी। लूट के आरोपी ऑटो सवार 6 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में ककवन निवासी शिवम और समीर घटना के मास्टर माइंड थे।
शिवम पीड़ित सेल्समैन के साथ ही ठेके में काम करता था। एक माह पहले शराब में मिलावट करते हुए पकड़े जाने पर शिवम को नौकरी से निकाल दिया गया था। जिसके बाद उसने पूरी घटना का ताना बाना बुना था।
बिधनू निवासी अंकित तिवारी स्वरूप नगर स्थित शराब ठेके में सेल्समैन है और शराब ठेकों से कैश कलेक्ट करने का काम करता है। बुधवार की रात 11:30 बजे वह कोका कोला चौराहे से हर्ष नगर पेट्रोल पंप के नजदीक स्थित शराब ठेके पर पहुंचा। वहां से कैश लेकर वह सीसामऊ स्थित कार्यालय जा रहा था तभी रात 11:40 बजे हर्ष नगर रोड पर पीछे से आए सीएनजी ऑटो चालक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मारकर गिरा दिया।
टक्कर लगते ही अंकित गिर गया, जिसपर ऑटो से उतरकर एक युवक ने झगड़ा करना शुरू कर दिया, जबकि दूसरा बीच बचाव में लग गया। इसी बीच ऑटो में सवार एक अन्य व्यक्ति ने अंकित की स्कूटी उठाई और लेकर फरार हो गया। उन्होंने शोर मचाया तब तक वह भाग निकला। स्कूटी की डिग्गी में 3.90 लाख रुपए रखे थे। घटना के बाद अंकित ने पुलिस को सूचना दी। स्वरूप नगर और नजीराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर आरोपियों की तलाश में जुट गई।
डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों की तलाश में सर्विलांस समेत चार टीमें लगी हुई थीं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ककवन निवासी समीर, शिवम, शिवम पाल, सोनू, राम यादव, ज्ञान सिंह को गिरफ्तार किया गया है। घटना का मास्टर माइंड शिवम और समीर है। शिवम पूर्व में अंकित के साथ ही काम करता है, शराब में मिलावट करने पर एक माह पहले ठेका संचालक ने शिवम को नौकरी से निकाल दिया था।
सर्विलांस टीम में तैनात आलोक कुमार ने बताया कि आरोपी शिवम 17 दिसंबर को पूरे रूट की रेकी करने गया था, जिसका खुलासा उसके मोबाइल की लोकेशन से हुआ। 17 दिसंबर को आरोपी के मोबाइल की लोकेशन उसी जगह मिली, जहां लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
जिसके बाद शिवम और समीर ने लूट की साजिश रची। घटना में शामिल ऑटो समीर की थी, दोनों आरोपियों ने अपने साथ शिवम पाल, सोनू, राम यादव, ज्ञान सिंह को शामिल किया। घटना के बाद आरोपी आगरा और मथुरा भाग निकले थे, वापस लौटने के बाद पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। आरोपी समीर व शिवम के खिलाफ पांच–पांच मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों के पास से 1.73 लाख नकद बरामद किया गया है।