December 27, 2025

संवाददाता
कानपुर।
बिठूर थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स व साड़ी कारोबारी के साथ लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोप है कि शातिर बदमाशों ने कारोबारी की कनपटी पर असलहा लगाकर बैग और मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद मौके से फरार हो गए।
कारोबारी ने राहगीरों के मोबाइल से 112 नंबर डायल करके पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पनकी, कल्याणपुर और बिठूर थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच-पड़ताल शुरू की।
बिठूर थाना क्षेत्र के कुरसौली के रहने वाले अमित गुप्ता पनकी रतनपुर चौराहे पर परी ज्वेलर्स के नाम से दुकान संचालित करते हैं। उनके परिवार में पत्नी प्रीति गुप्ता, बेटी आराध्या, बेटे केशव और छोटा भाई विकास गुप्ता शामिल हैं।
अमित गुप्ता ने बताया कि वह दुकान बंद करके बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने रतनपुर में पेट्रोल भरवाया। जैसे ही वह एल्डिको टिकरा के पास पहुंचे, तभी एक बाइक से तीन युवक वहां आए और असलहा दिखाकर उन्हें रोक लिया।
अमित गुप्ता ने बताया कि बदमाशों ने मेरा मोबाइल फोन और बैग छीन लिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए। बैग में करीब 20 हजार रुपए नकद, मोबाइल फोन और कान के टूटे झुमके व अंगूठी समेत लाखों रुपए का माल था।
घटना के बाद उन्होंने राहगीरों के फोन से 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पीड़ित ने बिठूर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पूरे मामले में एसीपी कल्याणपुर आशुतोष कुमार ने बताया कि देर रात 112 नंबर पर सूचना मिली थी कि घना कोहरा होने के कारण एक व्यक्ति को घर जाने में डर लग रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे सुरक्षित घर छोड़ दिया गया। उनके अनुसार लूट की घटना की बात असत्य है। 

Related News