December 27, 2025

संवाददाता
कानपुर।
शहर में ई-रिक्शा और ई-ऑटो की धमाचौकड़ी को खत्म करने के लिए अब इन्हें चार रंगों वाले कोड रूट पर चलाया जाएगा। इसके लिए पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में तय हुआ कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का डाटा एनालिटिक्स किया जाएगा, जिससे बार–बार नियम तोड़ने वालों को पहचान होगी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि ई-रिक्शा एवं ई-ऑटो संचालन को 4 अलग-अलग रंगों (कलर कोड) में बांट कर उनके रूट निर्धारित किए जाएंगे। इस व्यवस्था से वाहन चालकों को तय रूट की स्पष्ट जानकारी मिलेगी और मनमाने रूट पर वाहन चलाने पर रोक लग सकेगी। साथ ही इनके लिए निर्धारित पार्किंग स्थलों एवं स्टैंड्स की पहचान की जाएगी।
पुलिस, परिवहन विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम की ओर से अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिससे प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक बाधित न हो। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मशीन लर्निंग व डेटा एनालिटिक्स का उपयोग किया जाएगा, इससे नियम तोड़ने वाले वाहनों की पहचान आसान होगी।
आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों की ओर से की गई रिसर्च के आधार पर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक फ्लो सुधारने के उपाय लागू होंगे, जिससे शहरवासियों को जाम से राहत मिल सके। इसके अलावा थानों के बाहर खड़े सीज वाहनों के लिए अलग-अलग डंपिंग यार्ड चिह्नित किए जाएंगे, जिससे सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या न रहे।
चेतना चौराहे से मधुबन तिराहे के बीच यातायात के भारी दबाव और जाम को देखते हुए डीसीपी ट्रैफिक ने आज से वन-वे व्यवस्था लागू की है, जिसके चलते चेतना चौराहे से अब दोपहिया को छोड़ कर कोई भी वाहन पुलिस आफिस की ओर नहीं जा सकेगा। ये वाहन सरसैया घाट चौराहे से डीएवी तिराहे से मधुवन तिराहा होकर पुलिस आफिस जाएंगे।

Related News