December 27, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
गंगा बैराज में पुलिस कर्मियों के साथ हुए हादसे ने पुलिस के खुफिया तंत्र की पोल खोल कर रख दी है। घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से केवल बिठूर तक ही पहुंच सकी है, जिसके बाद औरा कार कहां लापता हुई, पुलिस इसकी जानकारी में जुटी है।
पुलिस का मानना है कि सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक कार में तकरीबन पांच लोग सवार थे। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
मंगलवार शाम गंगा बैराज पर बैरिकेडिंग लगाकर कोहना थाना प्रभारी प्रतीक सिंह यातायात पुलिस के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्नाव की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने चेकिंग से बचकर भागने के चक्कर में अटल घाट चौकी प्रभारी संजय कुमार, दरोगा पूरन सिंह और होमगार्ड हरिप्रकाश पर कार चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया था। इसमें दरोगा पूरन सिंह का बायां पैर टूट गया था।
आरोपी कार सवारों की तलाश में करबला चौराहा, बिठूर और गंगा बैराज पर 24 घंटे चेकिंग की जा रही है। कार में सवार लोगों की संख्या पांच बताई जा रही है। 

एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया ने बताया कि कार सवारों की तलाश में लगातार सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। 

Related News