December 26, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  सोमवार सुबह सवारियां लेकर आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली गंगा बैराज के अटल घाट के पास बेकाबू होकर पलट गई। ट्रैक्टर-ट्राली में सवार 7 सवारियां घायल हो गईं, जिनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर है।
हादसे की जानकारी पर नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है।
घटना के चश्मदीदों ने बताया कि ट्रैक्टर तेज रफ्तार में था। इसी दौरान सामने एक साइकिल सवार आ गया। उसे बचाने के प्रयास में उन्नाव के शंकरपुर सराय निवासी ट्रैक्टर चालक अमन यादव ने अचानक ब्रेक लगाई। ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया।
ट्रैक्टर पर सवार सभी लोग सड़क पर जा गिरे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी भाग कर पहुंचे। राहगीरों की मदद से उन्हें एंबुलेंस से हैलट अस्पताल ले जाया गया। हादसे में घायल लोगों में उन्नाव के शंकरपुर सराय निवासी अरविंद, उनके सगे भाई गोविंद, रोहित, सौरभ, सनी, अनुज और ढूलियाखेड़ा गांव निवासी सचिन घायल हुए हैं।
ट्रैक्टर में बैठकर सभी मेट्रो में मजदूरी करने आ रहे थे
हादसे के चलते कुछ समय के लिए गंगा बैराज पर जाम लग गया। 

घायल अरविंद ने बताया कि हम लोग विकास नगर स्थित मेट्रो में मजदूरी करते हैं। गांव के ट्रैक्टर ड्राइवर अमन के साथ काम करने जा रहे थे। 

नवाबगंज थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेज कर ट्रैक्टर को रोड से हटवाया गया। फिर ट्रैफिक शुरू हुआ। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।