
संवाददाता
कानपुर। तरीपाठकपुर ग्राम पंचायत में सोमवार को ग्राम प्रधान शिवराज सिंह भास्कर ने शीतलहर के दौरान पेयजल समस्या को देखते हुए खराब हैंडपंपों की तत्काल मरम्मत का कार्य शुरू कराया। यह कदम ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उठाया गया है।
पंचायत सहायक रजनीश कुमार ग्रामीणों से हैंडपंपों की स्थिति के बारे में जानकारी उपलब्ध कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से ग्राम पंचायत में लगे किसी भी खराब हैंडपंप की तत्काल सूचना देने का आग्रह किया है, ताकि ग्राम पंचायत द्वारा उसकी तुरंत मरम्मत कराई जा सके।
इसी क्रम में, बड़ी तरी निवासी नीरज सिंह चंदेल ने फोन के माध्यम से ग्राम प्रधान को एक खराब हैंडपंप की सूचना दी। प्रधान ने तुरंत नल ठीक करने के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
ग्राम प्रधान शिवराज सिंह भास्कर ने बताया कि मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, नाली और सड़क जैसे बुनियादी मुद्दों पर ग्रामीणों को तत्काल सुविधाएँ उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जाता है।






