December 29, 2025

संवाददाता
कानपुर।
सी 3आईहब, आईआईटी कानपुर ने छात्रों, पेशेवरों, स्टार्टअप्स और साइबर सुरक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रतिभागियों के लिए हैक – आईआईटीके 2026 साइबर सुरक्षा चैलेंज हैकाथॉन के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाने की घोषणा की है। अब पंजीकरण की नई अंतिम तिथि 10 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
सी3आईहब ने स्पष्ट किया है कि केवल सी3आईहब अरेना प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण करना ही पर्याप्त नहीं है। हैक – आईआईटी के 2026 में आधिकारिक रूप से भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को किसी एक विशिष्ट ट्रैक में भी पंजीकरण करना अनिवार्य है। 
हैक – आईआईटीके 2026 में 30 लाख रुपए से अधिक की कुल पुरस्कार राशि रखी गई है। इसके साथ ही प्रतिभागियों को एडब्लूएस क्लाउड क्रेडिट्स, प्रमाणन वाउचर, उद्योग से जुड़ाव, तथा इंटर्नशिप, मेंटरशिप और करियर विकास के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे। इस आयोजन में शिक्षा जगत, सरकारी संस्थानों और उद्योग क्षेत्र के विशेषज्ञों की एक प्रतिष्ठित जूरी समाधान का मूल्यांकन करेगी और साइबर सुरक्षा क्षेत्र के उभरते प्रतिभाशाली नवाचारकर्ताओं का चयन करेगी।
आईआईटी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि हैक – आईआईटीके 2026 एक वैश्विक साइबर सुरक्षा हैकाथॉन है, जिसको सी 3आईहब के शोधकर्ताओं, इंजीनियरों और आईआईटी कानपुर के संकाय सदस्यों द्वारा की गई है। यह आयोजन नवाचार, कौशल विकास और साइबर सुरक्षा क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में विकसित हुआ है। यह हैकाथॉन हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जाएगा, जिसका ग्रैंड फिनाले मार्च 2026 में आईआईटी कानपुर परिसर में आयोजित होगा।
इस वर्ष के हैकाथॉन का मुख्य विषय क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर सुरक्षा है। इसके अंतर्गत नेटवर्क सुरक्षा, क्रिप्टोग्राफी एवं सुरक्षित संचार, हार्डवेयर सुरक्षा, आईओटी सुरक्षा, एआई सुरक्षा, डिजिटल फॉरेंसिक, ऑटोमोटिव सुरक्षा, साइबर अपराध, प्रतिस्पर्धात्मक ट्रैक हैं। 

इसके अलावा दो प्रतिस्पर्धात्मक ट्रैक शामिल हैं, जिसमें कैप्चर द फ्लैग ट्रैक है। यह एक उच्च-स्तरीय तकनीकी चुनौती है, जिसमें प्रतिभागी वास्तविक दुनिया से जुड़े सुरक्षा प्रश्नों को हल करेंगे, कमजोरियों की पहचान करेंगे और अपनी व्यावहारिक तकनीकी दक्षता का प्रदर्शन करेंगे। दूसरे सॉल्यूशन ट्रैक में टीमें साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए समस्या कथनों पर कार्य करेंगी और आईआईटी कानपुर में आयोजित ग्रैंड फिनाले के दौरान अपने नवोन्मेषी समाधान प्रस्तुत करेंगी।

Related News