December 28, 2025

संवाददाता

कानपुर। नगर में कानपुर लिटरेचर सोसाइटी द्वारा आयोजित कानपुर लिटरेचर फेस्टिवल–2025 का भव्य आयोजन दिनांक 20 एवं 21 दिसंबर 2025 को जीएचएस–आईएमआर, कमला नगर, कानपुर में किया जा रहा है। आज इसका शुभारम्भ अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह दो दिवसीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव साहित्य, कला और विचारों के समन्वय का एक सशक्त मंच बनकर उभरा, जिसमें देश के प्रतिष्ठित साहित्यकारों, कलाकारों, विचारकों तथा युवा रचनाकारों की उल्लेखनीय भागीदारी रही।

इस महोत्सव में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के ललित कला संस्थान के लगभग 20 विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता की। विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई चित्रकला प्रदर्शनी के साथ-साथ लाइव पेंटिंग, पोर्ट्रेट, लैंडस्केप एवं स्केचिंग जैसी विधाओं का सजीव प्रदर्शन दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। विद्यार्थियों की कलात्मक अभिव्यक्तियों को देखकर उपस्थित जनसमूह अत्यंत प्रभावित हुआ तथा उनकी रचनात्मक प्रतिभा की भूरी-भूरी प्रशंसा की। 

विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान के निदेशक डॉ. मिठाई लाल के नेतृत्व में विद्यार्थियों की यह सहभागिता अत्यंत सराहनीय रही। 

कार्यक्रम के संयोजन में कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बप्पा माजी की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनके कुशल समन्वय से छात्र एवं कलाकार इस प्रतिष्ठित आयोजन का प्रभावी हिस्सा बन सके।

Related News