
संवाददाता
कानपुर। शिवराजपुर कस्बे में सोमवार सुबह सड़क हादसा हो गया। बंधन मोड़ के पास चौबेपुर की ओर जा रही एक टेंपो ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
घायलों की पहचान रानेपुर गांव निवासी गुड्डू और कानपुर निवासी हैप्पी के रूप में हुई है। गुड्डू शिवराजपुर ब्लॉक में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं और वर्तमान में कानपुर में निवास करते हैं। सोमवार सुबह वह कानपुर से ड्यूटी के लिए शिवराजपुर आ रहे थे। उनके साथ बाइक पर सवार हैप्पी, जो शिवराजपुर कस्बे के ब्लॉक गेट पर मेडिकल स्टोर का संचालन करते हैं, अपनी दुकान पर जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बंधन मोड़ के पास अचानक तेज रफ्तार टेंपो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ब्लॉक कर्मचारी गुड्डू की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हैलट अस्पताल, कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
हैलट अस्पताल कानपुर में उपचार के दौरान गुड्डू की मौत हो गई।






