
संवाददाता
कानपुर। नगर के चौबेपुर विकासखंड स्थित न्याय पंचायत तरीपाठकपुर में 18 दिसंबर को वृद्धजनों के लिए निशुल्क उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
यह शिविर एलिमको कानपुर द्वारा उन वृद्धजनों के लिए लगाया जा रहा है, जिन्हें चलने-फिरने या सुनने में समस्या होती है। इसमें 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों को उनकी आवश्यकतानुसार उपकरण दिए जाएंगे।
इस कैंप का आयोजन ग्राम प्रधान शिवराज सिंह भास्कर द्वारा किया जा रहा है। यह गंगा तटवर्ती ग्राम पंचायत में अपनी तरह का पहला शिविर है, जहां वृद्धजनों को ऐसे उपकरण वितरित किए जाएंगे।
उपकरण प्राप्त करने के लिए वृद्धजनों को अपना आधार कार्ड लाना होगा, जिसमें उनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। साथ ही, संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान के लेटर पैड पर आय प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति भी होनी चाहिए।






